झाबुआ – आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी पंकज श्री जी आदि ठाणा -3 के एक माह का प्रवास पूर्ण होने पर और बोरी की ओर विहार करने के पूर्व मंगल भावना कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन पर किया गया । साध्वी श्री ने जीवन में छोटे-छोटे संकल्पों को ग्रहण करने और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा दी ।
साध्वी श्री पंकज श्री जी आदि ठाणा तीन के 31 दिन के प्रवास पश्चात बोरी की और विहार करने के पूर्व मंगल भावना या विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार रात्रि 8 बजे तेरापंथ सभा भवन पर किया गया । सर्वप्रथम तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादिया ने साध्वी वृंद के एक माह के प्रवास को लेकर संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि साध्वी श्री के स्वास्थ्य अनुकूल नहीं होने के बाद भी नियमित रूप से सुबह प्रार्थना , प्रवचन के अलावा पारिवारिक सेवा के साथ-साथ , ज्ञानशाला संचालक को लेकर दिशा निर्देश देना के अलावा श्रावक श्राविकाओं को तपस्या के लिए प्रेरित करना तथा गुरु इंगित दिशा निर्देशो का पालन करना उनकी जीवन शैली का हिस्सा है। यह भी बताया कि प्रवास के दौरान अणुव्रत स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, होली पर सामूहिक सामायिक आयोजन आदि कार्यक्रमों को लेकर पूर्ण जानकारी प्रदान की । सभाध्यक्ष ने बताया कि आपकी प्रवचन शैली और गीतिका के माध्यम से प्रेरणा देना विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । साध्वी शारदा प्रभा जी ने भी छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से धर्म के लिए प्रेरणा देना और सभी श्रावक श्राविकाओ को त्याग व तपस्या के लिए प्रेरित करना भी प्रवचन शैली का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । वहीं साध्वी शालीन प्रभा जी द्वारा तत्वज्ञान को लेकर विस्तार पूर्वक बताना और धर्म को लेकर ज्ञानवर्धक बातें बताना भी प्रवास का अहम हिस्सा रहा । पश्चात ऐंजल गादिया व हंसा गादिया ने विदाई गीत की प्रस्तुति देकर , भावों की अभिव्यक्ति दी । पीयूष गादिया ने मुक्तक के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की । सोनिया कोठारी और किरण चौधरी द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी । तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष पुखराज चौधरी और मंत्री शर्मिला कोठारी ने साध्वीवृंद के प्रवास को लेकर सुखद अनुभव साझा किए । महासभा प्रभारी व उपासक पंकज कोठारी ने भी बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ में एक गुरु की आज्ञा से धर्म संघ का संचालन सभी साधु साध्वी निष्पक्ष भाव से करते हैं और गुरु की आज्ञा को शिरोधार्य करते हैं । ज्ञानशाला बालिका हीरल व भवी भंडारी ने मुक्तक के माध्यम से साध्वी श्री को झाबुआ प्रवास का समय बढ़ाने की बात कही । वरिष्ठ श्रावक कैलाश श्रीमाल ने गीत … वैरागी बनो …. के माध्यम से जागृत करने का प्रयास किया । सभा सचिव विपिन भंडारी ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी । साध्वी पंकज श्री ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देव , गुरु और धर्म पर आस्था रखते हुए संयमित जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए । जीवन में अणुव्रत के छोटे-छोटे संकल्पों को ग्रहण कर नैतिकता के साथ जीवन निर्वाह करना चाहिए । यदि आप उपवास, आयंबिल , बेला तेला व अठाई आदि बड़े तप नहीं कर सकते हो , तो हम नवकारसी जैसा छोटा तप करके भी कर्मों की निर्जरा कर सकते हैं । हम अपने जीवन में तिविहार या चौविहार त्याग करके भी , मौन साधना करके , लौगस्स व नमस्कार महामंत्र का जाप करके आदि अनेक रूपों में कर्म को क्षय कर निर्जरा कर सकते हैं अगर आप प्रवास को लेकर कोई भेंट देना चाहते हो तो , बच्चों को वैरागी या वैरागन के रूप में तैयार करो और बच्चों में ऐसे संस्कारों का बीजारोपण करो, जिससे धर्म संघ की प्रभावना हो । और सभी श्रावक श्राविकाएं अपनी क्षमता अनुसार तप और त्याग की आध्यात्मिक भेंट देने का प्रयास करें । साध्वी शारदा प्रभा ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के परिवार जनों द्वारा साध्वी वृंद के प्रवास के दौरान की गई सार संभाल की सराहना की । कार्यक्रम में दाहोद से पधारे अतिथियों ने भी अपनी अभिव्यक्ति दी । कार्यक्रम में अंत में संपूर्ण तेरापंथ समाज द्वारा साध्वी वृंद से सामूहिक रूप खमतखामणा कर क्षमा याचना की । कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथ सभाध्यक्ष मितेश गादिया ने किया व सभा सचिव विपिन भंडारी ने आभार माना ।
साध्वीवृंद का विहार बोरी की ओर
साध्वी पंकज श्री जी आदि ठाणा -3 शुक्रवार को तेरापंथ सभा भवन से धर्मसंघ के परिवारजनों की सार संभाल करते हुए, घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मांगलिक सुनते हुए , विहार कर गौडी पार्श्व नाथ मंदिर पहुंचे और रात्रि प्रवास मंदिर पर करने के पश्चात शनिवार सुबह मंदिर से खरडूबडी की ओर विहार और प्रवास पश्चात रविवार को पारा में मंगल प्रवेश होगा । पारा से विहार कर संभवतः 2 अप्रैल को बोरी में प्रवेश की प्रबल संभावना है और महावीर जयंती बोरी में मनाने की भी संभावना है।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।