Connect with us

झाबुआ

भव्य प्रभातफेरी निकली , सूर्य को दिया अघ्र्य महाआरती के बाद नीम शर्बत प्रसादी का हूआ विरतण

Published

on

थांदला – विक्रम सवंत 2082 की प्रातः मंगल बैला में स्थानिय युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में श्री बडे रामजी मन्दिर प्रांगण से अपने लगातार 27 वें वर्श भी नौ दिवसीय प्रभात फेरी प्रारंभ की गई। जिसमें बडी संख्या में नागरिकों ने सम्मिलत होकर -‘‘गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो’’ की संगीतमय धुन के साथ नगर के सभी प्राचीन मन्दिर के व्दार पर किर्तन करते हूए प्रभात फेरी स्थानिय मठवाला कॅूंआ चैराहे पर पहॅॅंूची । जहाॅं माॅं अम्बिका की सामुहिक महाआरती के पष्चात का पं. चेतन आचार्य व्दारा मंत्रोच्चार के साथ सूर्य को सामूहिक अघ्र्य अर्पण किया गया ।
नव वर्श की प्रथम बैला में प्रभात फेरी का विराम रांमजी मन्दिर आरती के साथ किया गया।

शुभकामनाए संदेष दिया                                                प्रभात में फेरी बडी संख्या में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हूए जिनके व्दारा स्थानिय रामजी मन्दिर मन्दिर प्रागंण में आयोजित नव सवंत स्वागत सभा में पुजारी संघ की और से पं. कैलाष आचार्य, षिक्षा जगत से निरज भटट, पेंषन संघ के जगमोहनसिंह राठौड, तेजाजी मन्दिर न्यास के लक्ष्मण राठौड, पत्रकार संघ से अक्षय भटट, राजु धानक, नगर परिशद अध्यक्ष प्रतिनिधी व भाजपा मण्डल महांमत्री सुनिल पण्दा, महिला रामायण मंडल की टूना भटट, हनुमान अश्ट मन्दिर न्यास व नरसिंह भक्त मंडल संयोजक अषोक अरोरा , गायत्री परिवार के अंतरसिंह रावत, भक्त मलूकदास रामायण मण्डल के किषोर आचार्य व्दारा षुभमाकनाॅंए संदेष दिया गया । संचालन धवल अरोरा व्दारा आभार विटठल बैरागी पुजारी बडे रामजी मन्दि व्दारा ज्ञापित किया गया ।    

नीम शर्बत का वितरण भी हुआ. 

इस अवसर पर 1500 लीटर औशधीय युक्त नीम के रस का वितरण आरती प्रष्चात किया गया जिसे बडी संख्या में नागरिकों व्दारा ग्रहण किया गया । आगामी नौ दिवसीय प्रभारी फेरी उपरांत प्रतिदिन नीम प्रसादी का वितरण किया जावेंगा । इस दौरान 15000 लीटर नीम प्रसादी का वितरण किया जावेंगा । इस अवसर पर आयोजन में रामायण मंडल के ओमप्रकाष षर्मा,गोपाल नागर, श्रीमंत अरोरा एडवोंकेट, कमलेष जैन , सेवा भारती के जितेन्द्र राठौड, भूशण भटट, पिंकी पाठक , चेतन आचार्य , युवा रामायण मंडल के धवल अरोरा, विपुल आचार्य, षुभम नागर, कपील वैध, चिराग चैहान सहीत बडी संख्या में माता बहन सम्मिलित हुई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!