Connect with us

झाबुआ

बैंक लुटने वाले एवं अवैध हथियार निर्माण करने वालेे आरोपी की जमानत निरस्त कर भेजा जेल।

Published

on

न्यायलय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय सेंधवा श्री जफर खान सा. द्वारा अपने आदेश मे बैंक लुटने का प्रयास करने एवं हथियार लहराने के आरोप मे आरोपी कमलसिंग पिता धरमसिंग उम्र 38 वर्ष निवासी खुरमाबाद जिला बड़वानी को धारा 393, 506 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट में भेजा जेल। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री संजयपाल मोरे एवं राजमलसिह अनारे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 01.07.2020 को पंजाब नेशनल बैंक सेंधवा में करीब 05 बजे एक व्यक्ति बैंक के अंदर आया ओर केश काउंटर पर बैठे केशियर से पैसे माॅंगे लेकिन केशियर ने पैसे देने से मना कर दिया । आरेापी ने सभी कर्मचारियों को डरा धमका कर पिस्टल लहराते हुवे बोला की बाथरूम के अंदर चले जाओं नही तो गोली मार दूॅंगा। सभी बैंक कर्मचारी डर गये ओर बाथरूम के अंदर चले गये। कुछ समय बाद ही आरोपी बैंक का शटर बंद करके भाग गया। बैंक मेनेजर ने थाना सेंधवा शहर पर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी देवेन्द्र पिता दत्तुसिंह को गिरफतार कर रिमांड पर लिया आरोपी देवेन्द्र ने आरोपीगण राकेश, प्रशांत, राहुल, ओर कमलसिंह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी देवेन्द्र, प्रशांत, राकेश, राहुल पहले से ही जेल में बंद है। आरोपी कमलसिंह जो की अवैध तरीके से देशी पिस्टल एवं देशी कट़टे का निर्माण करता था। पुलिस ने आरोपी कमलसिंह को भी गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय सेंधवा श्री जफर खान सा. द्वारा अपने आदेश मे बैंक लुटने का प्रयास करने एवं हथियार लहराने के आरोप मे आरोपी कमलसिंग पिता धरमसिंग उम्र 38 वर्ष निवासी खुरमाबाद जिला बड़वानी को धारा 393, 506 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट में भेजा जेल। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री संजयपाल मोरे एवं राजमलसिह अनारे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गई।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर33 mins ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ2 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ2 hours ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ5 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!