*कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 15 हजार ,एक आवेदिका को 10 हजार एवं एक आवेदिका को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई*
झाबुआ 15 अप्रैल, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक श्री विजय पिता मुन्ना भूरिया निवासी ग्राम माकनकुई जिला झाबुआ द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि आवेदक राजगढ़ से अपने घर जाते समय रास्ते में मोटर साईकिल की टक्कर होने से अपना ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय में करवाया गया है। ईलाज करवाने हेतु आर्थिक रूप से असक्षम है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदिका श्रीमती खेतू पति खीमा डामोर निवासी ग्राम खेड़ी तहसील एवं जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि पति की मृत्यु हो चुकी है तथा आवेदिका के माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। आवेदिका के छोटे-छोटे बच्चे है जिनका पालन-पोषण करने तथा जीवन यापन करने में उनको कठिनाईयां हो रही है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदिका श्रीमती अन्नपूर्णा बेन कानूभाई कोली निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी तहसील व जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदिका वृद्ध होने के कारण मजदूरी नहीं कर सकती है। स्वयं का जीवन यापन करने में आर्थिक रूप से असक्षम है। आवेदिका ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदिका को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदक श्री लिमसिंह पिता जुवानसिंह गामोड निवासी बामन सेमलिया तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बामन सेमलिया के अंतर्गत मेन रोड़ से डेम तक एवं शमसान घाट तक नवीन रोड़ निर्माण करवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक कसना पिता राणा पारगी निवासी तान्दलादरा तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि प्रार्थी की मालिकी की भूमि पर पेट्रोल पम्प लगाकर कब्जा करने व नप्ती नहीं करने देने पर नप्ती करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्रामीणजन ग्राम अनुपूरा द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मोरझरी के ग्राम गोमलीसाथ फलिया में नवीन उचित मूल्य की दुकान पूर्व में संचालित राशन दुकान पर रखा जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक सरपंच ग्राम पंचायत लोहारिया द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत लोहारिया के हीराखानदन के निनामा फलिया में नवीन हेंड पम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 51 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।