Connect with us

झाबुआ

पिटोल जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की प्रतिमा , पुलिस ने चोरों से जप्त की, सकल जैन समाज ने एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया

Published

on

झाबुआ – पिटोल जैन मंदिर में 11अप्रैल  को चोरों ने मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । जिसमें विशेष रूप से मूलनायक भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा की चोरी से संपूर्ण जैन समाज आहत था ।‌ एसपी शुक्ल के निर्देशन में पुलिस ने चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और भगवान की प्रतिमा भी जप्त की । पुलिस की सफलता पर सकल जैन समाज ने पुलिस कप्तान को उनके कार्योलय जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अप्रैल‌ 10 -11की दरमीयानी रात को ग्राम पिटोल छोटी स्थित जैन मदिरं मे अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर का नकुचा व ताला तोड़कर उसमे रखे 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 01 पीतल की छोटी प्रतिमा व 01 पीतल की आरती व थाल, भागवान के आर्टिफिश्यल आभुषण व 06 आर्टिफिश्यल छत्र, 02 दान पेटी जिसमे रखे नकदी 10,000 रूपये नहीं थे। फरियादी जय पिता मनोहर लाल भण्डारी निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे अप.क्रं.266/25 धारा 305 बीएनएस का पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा मॉनिटरिंग की जाकर  टीमों का गठन कर, पिटोल जैन मदिरं मे फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया ।‌‌ इसी कड़ी में 17 अप्रैल को दिनेश पिता बदिया डामोर निवासी ग्राम कयडावद बडी थाना कोतवाली झाबुआ एवं कालु पिता पारू भुरिया निवासी ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया जाकर जैन मदिंर पिटोल में चोरी गया माल दो हार एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे की टामी व दान पेटी से चुराये हुये रूपये मे से हिस्से मे आये रूपये नकदी 520 रूपये को बरामद किया ।‌ शेष फरार आरोपीगण गमरू पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा ,सबुर पिता बदिया भुरिया नि.ग्राम काचला थाना कल्याणपुरा व मुन्ना पिता हुकिया भाभोर नि.ग्राम मोद को भी गिरफतार किया गया। जिनसे शेष मश्रुका 01 मुलनायक भगवान नागेश्वर पार्शवनाथ की पाषाण की प्रतिमा व 01 पीतल की छोटी प्रतिमा जप्त की गई । मंदिर में चोरी होने के बाद, जैन समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस कप्तान से भगवान की पाषाण प्रतिमा को ढूंढने हेतु निवेदन किया। पुलिस द्वारा लगातार जांच व‌ पूछताछ कर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बहुत जल्द ही जैन मंदिर की चोरी ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की । विशेष रूप से जब मूलनायक भगवान की पाषाण प्रतिमा  चोरों से जब्त हुई, तो‌ संपूर्ण जैन में खुशी का माहौल था । इसी खुशी के पल में सकल जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल , जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी, जैन स्थानक संघ अध्यक्ष प्रवीण रुनवाल, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादिया, जैन दिगंबर समाज अध्यक्ष विरेंद्र मोदी, प्रदीप भंडारी, युवा जय भंडारी ने पिटोल जैन मंदिर में हुई चोरी को ट्रेस करने में व‌ मूलनायक भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा जप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल को फूल-माला‌ पहना कर और गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में इसी तरह सहयोग हेतु निवेदन किया  ।  सकल जैन समाज ने पुलिस कप्तान की तत्परता और सहयोगात्मक रवैया की भी तारीफ की । पुलिस कप्तान ने भी जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल को सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और हर सहयोग देने की बात कही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

पुलिस कोतवाली झाबुआ के व्दारा मकान किरायेदारो कि सुचना नही देने वालो के विरूध्द बडी कार्यवाही

झाबुआ17 hours ago

पिटोल जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की प्रतिमा , पुलिस ने चोरों से जप्त की, सकल जैन समाज ने एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ2 days ago

हर बच्चे को घर और परिवार मिले यह हर बच्चे का है मौलिक अधिकार।” इसी कथन को चरितार्थ किया है बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान एवं मंदसौर के अध्यक्ष श्री उमराव सिंह जैन द्वारा।

झाबुआ4 days ago

प्राचीन नर नारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ संपन्न,,

DHAR4 days ago

धार जिले के उमरबन विकासखंड में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समारोह

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!