Connect with us

झाबुआ

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

Published

on



झाबुआ, 7 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 780 ग्राम लिए गए है। जिसमें 760 ग्रामों का डीपीआर तैयार किया जा चुका है एवं 245 ग्रामां के डीपीआर स्वीकृत किए जा चुके हैं एवं 230 ग्रामों के लिये निविदा आमंत्रित की जा चुकी है एवं 199 गांव में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसमें से 20 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 179 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है।
जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 2488 शालाओं मे से 93 पेयजल युक्त कर दी गई है एवं 2395 पेयजल विहिन शालाओं में डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है एवं इनकी निविदाएं भी आमंत्रित की जा चुकी है। इसमें से 1744 निविदाएं स्वीकृत कर दी गई है। जिसका कार्य प्रगति पर है। जिले की 2706 आंगनवाडी भवन है जिसमें से 1467 शासकीय भवन संचालित है एवं 361 अन्य शासकीय भवन में संचालित है। इसके अतिरिक्त 878 निजी भवन में आंगनवाडी केन्द्र संचालित है। जिले में पेयजल विहिन 1467 आंगनवाडिया है। जिनका डीपीआर तैयार हो चुका है एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है एवं निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है। इस निविदा में 980 निविदा स्वीकृत की जा चुकी है एवं 980 आंगनवाडियों का कार्य प्रगति पर है एवं 784 आंगनवाडियो में कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री नरेन्द्र सिंह भिण्डे, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, सहायक यंत्री जिला सलाहकार एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!