Connect with us

झाबुआ

फेडरेशन कप में झाबुआ जिले को 3 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज मैडल ’

Published

on

झाबुआ- विशाखापटनम में दिनांक 2 व 3 दिसबंर 2018 को ट्रायबल खिलाडियों हेतु आयोजित नेशनल फेडरेशन कप में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुये झाबुआ जिले के बॉडी बिल्डरों ने 3 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर इतिहार रचा । विजेता खिलाडियों द्वारा इस ऐतेहासिक सफलता का श्रेय राष्ट्रीय खिलाडी, कोच एवं पूर्व चेम्पियन श्री सुशील वाजपेयी को देते हुये बताया कि श्री वाजपेयी के कठोर अनुशासन, मार्गदर्शन व प्रेरणा में अभ्यास सें सफल होना संभव हो पाया है । विभिन्न भार वर्गो में श्री गुलाबसिंग , धर्मेन्द्र सिंगाड. व पंकज बारिया द्वारा गोल्ड मैडल व अजय मोर्य, द्वारा ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया गया । वर्तमान में श्री वाजपेयी झाबुआ जिले के आदिवासी बच्चों को कुश्ती बॉडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ ही वेट लिफ्टिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण व सहयोग प्रदान कर तैयार कर रहे है , तैयार खिलाडियों द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करते हुये जिले का नाम रोशन किया जा रहा है । जिले के युवा श्री वाजपेयी को अपना आइकॉन मानते है । सुशील पहलवान के नाम से विख्यात श्री वाजपेयी जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) की स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है एवं जिले के एकमात्र ऐसे खिलाडी है जिन्हें 3 से 4 खेलो में महारत हासिल है श्री वाजपेयी का सपना है कि अपनी ही तरह जिले से अनेक पहलवान तैयार करे , जो राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करे । दिनांक 09.12.2018 रविवार को प्रातः 11.00 बजे जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ मे विजेता बॉडी बिल्डरों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम रखा गया है । प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री सुभाषजी कर्णावत , श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रवक्ता राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!