Connect with us

झाबुआ

श्रीमती राजकुमारी सोनी का निधन……… दी गई श्रद्धाजंलि

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

झाबुआ । अभिभाक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीलाल सोनी की धर्मपत्नी, एडवोकेट सौरभ सोनी की माताजी, सुधीर नरेंद्र की भाभी, आशीष, अमित, सुमित, नितिन भूण, मयंक की बड़ी मम्मी, श्रीमती राजकुमारी सोनी का लम्बी बीमारी के चलते 50 वर्ष की आयु में शनिवार 5 जनवरी को असामायिक निधन होगया। श्रीमती सोनी के निधन का समाचार मिलते ही नगर के साथ ही समग्र अभिभाक संघ में शाैक की लहर व्याप्त हो गई । श्रीमती राजकुमारी सोनी अत्यन्त ही विनम्र स्वभाव की महिला होकर सामाजिक कार्यो में हमेशा ही बढ-चढ कर सहभागिता करती रही है वही धार्मिक प्रवृर्ति की महिला होकर पूरे समाज में उनकी भूमिका की प्रसशां होती रही है। ओमप्रकाश सोनी कडेल एवं अशाेकचंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 1 बजे सिद्धेशवर कालोनी स्थित उनके निवास से शवयात्रा में नगर के विभिन्न समाजों के लोगों के अलावा बडी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया । गैल स्थित मुक्तिधाम पर उनका अन्तिम संस्कार उनके पुत्र सौरभ सोनी ने मुखाग्नि देकर किया । इस अवसर पर गैल मुक्तिधाम पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्हे भावभीन श्रद्धाजंलि अर्पित कर परमात्मा से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा श्री चरणो में स्थान देने एवं संतप्त परिवार को इस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई । श्रीमती राजकुमारी सोनी अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड गई है।
सलग्न- फोटो- श्रीमती राजकुमारी सोनी

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!
19:33