Connect with us

झाबुआ

जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 130 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

Published

on

रतलाम/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक रतलाम जिला पंचायत के 16  वार्डों के लिए कुल 130 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं, इनमें 71 महिला एवं 59 पुरुष शामिल है।

वार्ड क्रमांक 1 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 2 के लिए 10, वार्ड क्रमांक 3 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 4 के लिए 6, वार्ड क्रमांक 5 के लिए 8, वार्ड क्रमांक 6 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 7 के लिए 7, वार्ड क्रमांक 8 के लिए 6, वार्ड क्रमांक 9 के लिए 5, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 6, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 10, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 13, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 13, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 5, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 8 एवं वार्ड क्रमांक 16 के लिए 6 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।

***************************************************

रतलाम ग्रामीण कम्युनिकेशन प्लान टीम को प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम /  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में कम्युनिकेशन प्लान टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।  रतलाम ग्रामीण विकास खंड क्षेत्र की कम्युनिकेशन टीम की पहली ट्रेनिंग सोमवार को ओल्ड कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। प्रशिक्षण में 43 कर्मचारी उपस्थित रहे । अनुपस्थित दो कर्मचारियों को शोकाज नोटिस दिया गया।

ट्रेनिंग के नोडल अधिकारी, परियोजना अधिकारी रतलाम ग्रामीण महिला बाल विकास श्री अनिल जैन ने उपस्थित टीम सदस्यों को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि प्रत्येक कर्मचारी को 10 मतदान केंद्र आवंटित किए गए हैं । ये कर्मचारी मतदान दिवस पर मतदान केंद्र से जानकारी लेकर सुपरवाइजर को प्रदान करेंगे। सभी कर्मचारियों को उनके मतदान केंद्रों से भी अवगत कराया गया । उन्होंने बताया कि इस कार्य में तत्परता एवं आवंटित मतदान केंद्रों की जानकारी त्वरित रूप से दी जाना सुनिश्चित की जाए। टीम को दस दिन बाद दूसरी ट्रेनिंग में भी दी जाएगी । ट्रेनिंग में सहायक नोडल अधिकारी प्रियंका बैरागी एवं टीम में शामिल शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

जिला स्तरीय अधिकारियों को व्ही. सी. के माध्यम से प्रशिक्षण जून को

रतलाम/  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को 8 जून को अपरान्ह 4 से 6 बजे तक व्ही.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका एवं कर्त्तव्य और मतपेटी से निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान दिवस की व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में जिले के निर्वाचन अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन), मास्टर ट्रेनर्स और नोडल ऑफिसर (प्रशिक्षण) शामिल होंगे। आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जिला/ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर्स तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

भारत का एक सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइस स्कूल के नवाचार अनुकरणीय कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप

झाबुआ3 hours ago

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही*****जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल

बड़वानी3 hours ago

जशन ए शाने रिसालत कान्फ्रेंस 24 को

झाबुआ4 hours ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

थांदला4 hours ago

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान थांदला में मानव श्रृंखला एवं स्वच्छता शपथ संपन्न की गई

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!