Connect with us

झाबुआ

कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम…..कलेक्टोरेट परिसर में 12 दुकानों को एसडीएम ने हटवाया

Published

on

झाबुआ।। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर मे अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए चाय ,नाश्ते की होटलो और अन्य कब्जे को एसडीएम के.सी .परते के नेतृत्व में और तहसीलदार भिलाला के मार्गदर्शन में परिसर से हटाने की कारवाई की गई |है उक्त कार्यवाही राजस्व अमले के साथ प्रशासनिक लाव लश्कर भी मौजूद था।कलेक्टोरेट परिसर के चारों ओर दुकानों को हटाकर दुकानों की सामग्री को जप्त कर ली गईं है ।

झाबुआ – आज दोपहर करीब 12:00 बजे एसडीएम के.सी. परते के नेतृत्व में व तहसीलदार भगतसिंह भिलाला के मार्गदर्शन में कलेक्टर परिसर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत की गई |सर्वप्रथम तहसील परिसर में दो फोटो कॉपी की दुकानों पर हटाने की कार्रवाई की गई | प्रशासन का तर्क था की इन दुकानों की लीज समाप्त हो चुकी है और उन्होंने लीज रिन्यूअल नहीं कराई है और उन्हें नोटिस देकर दुकान हटाने हेतु नोटिस भी जारी किया था | उन्होंने अपना सामान नहीं हटाया इसलिए इन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है इन फोटोकॉपी की दुकान हटाने को लेकर संचालक और प्रशासन में तीखी बहस भी हुई | इसके बाद अशोक राठौड़ के चाय व नाशते की दुकान काे हटाने की कारवाई के लिए अमला पहुंचा, ताे दुकान संचालक ने कहा कि हमने शासकीय सेवक सहकारी संस्था से दुकान लीज पर ली थी और जिस का किराया में उन्हें प्रतिवर्ष नियम अनुसार चेक के माध्यम से दे रहा हूं , वहीं प्रशासन का तर्क था कि इस जगह की लीज 1985 में ही समाप्त हो चुकी है और रिलीज रिनुअल नहीं होने की दशा में हटाने की कार्रवाई की जा रही है इसके बाद प्रशासन तहसील कार्यालय के आसपास लगी अवैध रूप से लगी घूमटीयाे काे हटाया गया | कलेक्टर परिसर के पिछले हिस्से में लगी घुमटियाे व अवैध कब्जे को हटाने के लिए अमला पहुंचा | एक एक करके प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में अमले द्वारा अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई |इस तरह कुल 12 अवैध कब्जों को कलेक्टर परिसर से हटाया गया | इस तरह संपूर्ण प्रशासनिक अमले ने कलेक्ट्रेट परिसर से अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की इस संपूर्ण कार्रवाई में एसडीएम के. सी. परते ,तहसीलदार भगत सिंह भिलाला के अलावा नजूल निरीक्षक दिनेश भमाेदिया, व झाबुआ पटवारी नानूराम के अलावा राजस्व अमले का सराहनीय सहयोग रहा |

दुकानदारों की लीज समाप्त हो चुकी थी और सामान हटाने हेतु नोटिस भी दिया और नहीं हटने की दशा में नियमानुसार उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई |

एसडीएम – के. सी. परते |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!