झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
बार्डर क्षेत्रों में सतत निगरानी एवं प्रभावी कदम उठाये जायेगें – प्रेसवार्ता में अति पुलिस महानिदेक ने जानकारी दी ।
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन को लेकर कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिये संभाग के प्रत्येक जिलों में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाकर तैयारियों का जायजा लेने तथा इस दोरान कहा पुलिस फोर्स लगाई जाना है, कहा कहां मोबाईल टीमों की तैनाती की जायेगी, कानून एवं व्यवस्था के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न किये जाने के लिये सतत समीक्षा की जा रही है। उक्त बात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूप पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए कहीं । उनके साथ डीआईजी इन्दौर गा्रमीण धर्मेन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विनित जैन भी उपस्थित थे।
श्री कपूर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनावों की तेयारिया को लेकर वे इस अंचल में आलीराजपुर एवं झाबुआ में विभागीय समीक्षा के लिये आये है तथा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न किये जाने के लिये और भी तैयारियों को पूरा करने के बारे में विचार विमर्श कर निर्देश दिये गये है ।एडी जीपी श्री कपूर ने बताया कि धारा 110-116 के अलावा जिला बदर की कार्यवाही के अलावा, शराब एवं वाहनों की चेंकिंग का अभियान तेजी से चलाया जावेगा तथा ऐसे सभी पाईण्ट्स का जायजा लिया जावेगा । वर्तमान में त्यौहारों का समय चल रहा है इसलिये त्यौहार समापन होने के साथ ही पूरे जिले में तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से चौकसी आदि के साथ प्रभावी कदम उठाये जावेगें । उन्होने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान मात्र 2 शस्त्रों के प्रकरण बनाये गये थे अभी तक 22 शस्त्र के प्रकरण बनाये है जो पुलिस की तत्परता का प्रमाण है । चुनावों को लेकर विभागीय तैयारिया पूरी कर ली गई है। जिले में 207 बार्डर क्षेत्र के संवेदनाल तथा 2 अति संवेदनाल मतदान केन्द्रों को लेकर भी गहनद समीक्षा की गई है है । और इसे बढाया भी जा सकता है। श्री कपूर ने कहा कि झाबुआ जिले में पुलिस प्रशासन का काम अच्छा पाया गया है तथा पुलिस पूरी मुसतैदी से अपने कर्तव्यों का संपादन कर रही है ।
डीआईजी धार के मुख्यालय के बारे में उन्होने एक सवाल के जवाब मे कहा कि इन्दौर मे उनके मुख्यालय का शासन के निर्देश है, और इन्दौर मुख्यालय से सतत धार, झाबुआ, आलीराजपुर में भ्रमण करके अपने कर्तव्यों का संपादन कर रहे है । साईबर अपराधों के बारे में पुछे गये एक सवाल के जवाब मे उनका कहना था कि साईबर का मुख्यालय भोपाल एवं इन्दौर होकर वहां से सभी गतिविधियों का संचालन मसुतैदी से किया जारहा है । उन्होने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिय प्रभावी कार्र्रवाही करने की भी बात कहीं ।उन्होने बताया कि साईबर क्षेत्र की सेक्यूरीटी के लिये विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिये जाने के लिये पुलिस अधीक्षक को कहा गया है। तथा उनके द्वारा योजना बना कर इसे क्रियान्वित किया जावेगा । ऐसी वेब साईडों को बेन करने के बारे में भी उन्होने विचार व्यक्त किये । उन्होने बताया कि बार्डर क्षेत्रों में अलग से पुलिसिंग की आवशयकता है । पिछले तीन माहों में अपराधों में कमी आने का जिक्र करते हुए कहा कि इस अंचल में छेडछाड, बलात्कार, एवं महिला सुरक्षा को लेकरहोने वाले अपराधों का गा्फ काफी कम हुआ है । यह जिले के लिये अनुकरणीय काम कहा जासकता है । जिला पुलिस प्रासन के कामों की प्रशंसा करते हुए उन्होने अंचल में एक सवाल के जवाब मे कहा कि बाईक चोरियों की घटनाओं में कमी आई है। वही पुलिस अधीक्षक श्री जेन ने माछलिया क्षेत्र में अपराधी क्षैत्र होने के लिख वाल पेंटिंग के बारे में कहा कि इस जिले में कहीं भी ऐसा संकेतक या सूचनायें नही लिखी गई है । इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर पर श्री कपूर को पुलिस विभाग द्वारा गार्ड आफ आनर भी दिया गया ।