Connect with us

झाबुआ

जैन सोशयल ग्रुप मैत्री ने मूक पक्षियों को पानी पिलाने हेतु 500 सकाेरो का किया वितरण….

Published

on

जीव सेवा के इस कार्य की सकल जैन समाज ने की सराहना
झाबुआ। बुधवार को महावीर जयंती (महावीर जन्म कल्याण दिवस) के शुभ एवं पावन अवसर पर जैन सोशयल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ ने शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर भीषण गर्मी में मूक पक्षियों को पानी पिलाने हेतु 500 सकोरो का वितरण कर मूक पक्षियों के प्रति अपना मैत्री भाव प्रकट किया गया। यह सकोरे महावीर जयंती के उपलक्ष में सकल जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं दिगंबर जैन समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों समाजजनों को बड़े ही भावभरे निवेदन के साथ कि ‘‘आप सभी को इन सकोरो को घर ले जाकर इनमें पानी भरकर घरों की छतों और आंगनों पर रखकर मूक पक्षियों के सूखे कंठ को तृप्त करना है, मैत्री पदाधिकारी-सदस्यों ने कहा कि इस आशा के साथ आपको यह सकोरे वितरित किए जा रहे है। साथ ही जेएसजी ‘मैत्री’ ने अपने स्टॉल पर समाजजनों के उपवास-तप रखने वालों के लिए गर्म जल एवं भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेय की व्यवस्था की। सकल जैन समाज ने ग्रुप के इस कार्य की खूब-खूब अनुमोदना की।
जैन सोयल ग्रुप ‘मैत्री’ अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजवाड़ा पर सूर्यप्रकाश कोठारी के निवास स्थान के बाहर बुधवार को सुबह रखा गया। जिले के जोन कार्डिनेटर नीरज गादिया के मार्गदर्शन में यह प्रदान किए गए |। यह पहला अवसर था कि जब एक साथ इतने सकोरो का वितरण सकल जैन् समाज को जेएसजी मैत्री ने मूक पक्षियों के प्रति अपनी भावभरी संवेदनाओं को व्यक्त किया। भगवान महावीर स्वामीजी के जयकारो के बीच जेएसजी मैत्री ने पक्षियों के जल पात्र दोनो शोभायात्राओं में शामिल समाज के महिला-पुरूषों को वितरित किए। इस दौरान डॉ. वैभव सुराना एवं निलेश शाह ने महावीर स्वामीजी के गुड़गान के साथ इस सेवा के उद्देश्य की सभी को जानकारी दी।
एक सप्ताह पूर्व ही मंगवा लिए थे सकोरे
जेएसजी मैत्री के सचिव मनीष कांठेड ने बताया कि यह सकोरे करीब 1 एक सप्ताह पूर्व ही मेघनगर से मंगवा लिए गए थे। जिसमें सहयोग अमित जैन (नेताजी), विराट पितलीया, अर्पित संघवी, आदि का रहा। इस हेतु गु्प के सचिव मनीष कांठेड़ ने पूरे ग्रुप की ओर से उनकी अनुमोदना की वहीं इस आयोजन में ग्रुप से जुड़े मयंक रूनवाल, समकित भंडारी, विशाल कोठारी, आशीष श्रीमाल, राकेश मेहता, गौरव कांकरिया, नितेश कोठारी, अभिषेक मेहता, हरषि छाजेड़़, सीमा राठौर ,सोनम जैन, रसना भंडारी, कपिल गादिया, महावीर जैन, अंकुर भंडारी, अंकित रूनवाल, सुधीर श्रीमाली, संचित बाबेल, पराग रूनवाल, गौरव जैन, शालिन धारीवाल, अमित जैन ‘जैन ऑप्टिकल्स, अंकित छाजेड़, वैभव कटकानी, रितेश कोठारी, हेमेन्द्र जैन, सोमिल जैन, श्रद्धा जैन, खुशबू रूनवाल, निधि रूनवाल, हसां कोठारी, निधिता रूनवाल आदि की सहभागिता रहीं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 minutes ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट15 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ17 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ19 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!