Connect with us

झाबुआ

श्रीमती शयामा सोनी की स्मृति में भेंट की गई इलेक्ट्रनिक मच्यूरी , अब बिना किसी परेशानी के घंटों रखा जा सकेगा शव

Published

on

माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया मचर्युरी का लोकार्पण

झाबुआ-स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम पर गुरूवार को बीएसएनएल की दीवंगत श्रीमती श्यामा सोनी की स्मृति में उनके गा्मीण बेंक से सेवा निवृत अधिकारी नटवरलाल सोनी द्वारा अपने परिवारजनो की उपस्थिति में शव को सुरक्षित रखने के लिये इलेक्ट्रानिक शीत मर्चरी का लोकार्पण किया गया ।इस अवसर पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन शाह, समाजसेवी यशवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, नटवरलाल शाह, अजय रामावत, सुशील सिसौदिया, सुभाष गिडवानी, देवकीनंदन अग्रवाल, कैलाश सकलेचा, कैलाश सोनी थांदला, दीपक सोनी थांदला, राजेन्द्र सोनी, मंगलचंद जाट, अशोक निगम, रवीन्द्र व्यास, मनोज जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । इस अवसर पर नटवरलाल सोनी के इस जनहितैषी काम की सभी ने प्रसंशा की । ज्ञातव्य है कि शव के अंतिम संस्कार में किसी भी कारण से यदि देरी हो तो उसके देह की फजीहत हो जाती है। गर्मी में तो उसको लेकर बैठने वाले परिजन और समाजजन भी परेशान हो जाते हैं। अलग-अलग तरीकों से शव को खराब होने से रोका जाता है। अब इस सामाजिक समस्या का स्थाई हल झाबुआ में निकल गया है। माधोपुरा मुक्तिधाम को भोपाल से शव पेटी यानि मर्चरी मंगवाकर एक दानदाता नटवरलाल सोनी द्वारा दी गई है। अब यह कोई भी जरूरतमंद अपने घर ले जा सकेगा। इसमें कई घंटों तक शव को रखने पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

भोपाल से बुलवाई गई यह मशीन दो भागों में है। पहले यानि ऊपर के भाग में कांच का एक शेाकेस रहेगा। इसमें शव को रखा जाएगा। मशीन के दूसरे हिस्से में फ्रीजर दिया हुआ है। इस फ्रीजर से इतनी ठंडक शव को मिलेगी कि न तो बदबू आएगी और न ही शव खराब होगा। मशीन में पहिये लगे हुए हैं। किसी भी कारण से अंतिम संस्कार के लिए कुछ घंटे इंतजार करना है तो यह मशीन राहत प्रदान करेगी। माधोपुरा मुक्तिधाम से इस मशीन को कोई भी जरूरतमंद मंगवा सकेगा। लोडिंग रिक्शा से निःशुल्क घर तक मशीन लाने वाला दान दाता भी आगे आ गया है। फ्रीज की तरह यह मशीन बिजली से चलेगी। यदि बिजली गुल है तो जनरेटर व इनवेटर से भी इसको जोड़ा जा सकता है।
भोपाल के गुरुद्वारा में देखी
दानदाता नटवरलाल सोनी ने बताया कि जब वे उज्जेन गये थे वहां पर पहली बार उन्होने इस मशीन को देखा था । दो वर्ष पूर्व बीएसएनएल मे कार्यरत उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा सोनी का 57 वर्ष की आय्रु मे निधन हो गया था । उनका पुत्र राहूल कतर मे परिवार सहित रह रहा था । अप्रेल की गर्मी में शव को उनके आने तक रखना था उसे पहूंुचने मे 24 घंटे का समय लगा । श्यामा सोनी का निधन 18 अप्रेल को प्रातः 8 बजे हुआ और अंतिम संस्कार 19 अप्रेल को बेटे के आने तक 25 घंटे बाद हो पाया । इतनी देर तक शव को पहूंचाने का उन्हे बडा मलाल रहा । पिछले दिनों उज्जैन एक सहकर्मी के निधन पर उनके अंतिम संस्कार के लिये उज्र्जन में शामील होने गये तो उन्हाने इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर देखा और उन्होने तभी तय कर लिया था कि झाबुआ के लोगों के लिये ऐसा ही एक मरच्यूरी देगें और पत्नी की दुसरी बरसी पर गुरूवार को इसे लोकार्पित किया है । अब नगरवासियों के लिये अपने परिजनो ं के शव को सुरक्षित रखने की एक बडी सौगात मिल गई है । इसे मानव सेवा के क्षेत्र में एक बडी उपलब्धि बताया जारहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट15 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ16 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ18 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ18 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!