Connect with us

झाबुआ

डकैती की योजना बनाते 9 आरोपी आए पुलिस गिरफत में……….

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट………

आरोपियों के कब्जे से कट्टा, जिंदा कारतूस समेत कई धारदार हथियार हुए बरामद
झाबुआ। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झाबुआ जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्दे पर बरती जा रहीं सख्ती के मद्देनजर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को विफल करते हुए 9 आरोपियों को धर-धबोचा है, जिनके पास से कई अवैध हथियार भी बरामद किए गए है।
गौरतलब है कि बीते दिनों झाबुआ रोड़ पर लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो एवं लूट-डकैती को नियंत्रण एवं धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई है। जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा पिछले 10 वर्षों में लूटपाट एवं चोरी करने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ रात-दिन नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रहीं थी। इसी दौरान 13 मई की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कालाखुंट बायपास रोड़ के किनारे हनुमान मंदिर के पीछे करीब दर्जभर बदमाश हथियारों से लेंस होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है, सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत करवाया गया।
दो टीम गठित की गई
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ विजय डावर, एसडीओपी झाबुआ ईडला मार्ये के मार्गर्दशन में थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह रघुवंशी द्वारा चौकी प्रभारी रामेशवर गामड़, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जोशी, आरक्षक सुनिल, अनिल, अविनाश, कमल, अनसिंह की एक टीम वहीं उप निरीक्षक हरनाथसिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेशचन्द्र गेहलोत, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, आरक्षक गजेन्द्र्र एवं चालक अनिल की दूसरी टभ्म बनाकर मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर घेराबंदी करते हुए दबिश दिया।
इन आरोपियां को पकड़ा गया
जहां डकैती एवं लूटपाट की योजना बना रहे, आरोपी राजिया पिता सकरिया मेड़ा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मलवान, मांजु पिता फक्कु निनामा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चोरा, कमले उर्फ कमला पिता दौला निनामा उम्र 20 वर्ष निवासी कोटड़ा, राजू पिता भल्लू भूरिया उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भोयरा, गौरू पिता तेरू गुंडिया उम्र 22 वर्ष, अनसिंह पिता मंजी कामलिया कामलिया उम्र 20 वर्ष निवास ग्राम खुड़कुई, कमले पिता नाना परमार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोद, लोके पिता नानिया वसुनिया उम्र 22 वर्ष निवासी मातासुला, कैला पिता हरू बिलवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घटिया को पुलिस ने धरदबोचा।
ये माल किया बरामद
गिरफतार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 12 बोर के 2 देसी कट्टे समेत जिंदा कारतूस, फालिया, गोफन, लट्ठ, लोहे की रॉड आदि जप्त किए गए। पकड़े गए सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 557-19 की धारा 399, 402 भादवि एवं 25ए, 27, 25बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पे किया गया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी कैला पिता गुमान मसानिया निवासी ग्राम बड़कुई भागने में सफल हो गया। जिसकी पुलिस सघनता से तला कर रहीं है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान इन अपराधों का भी खुलासा हुआ
आरोपियां ने 12 मई को झाबुआ-मेघनगर रोड़ करड़ावद हनुमान मंदिर के पास देपहर 3.35 बजे फरियादी शिवपाल वाहन आयसर से जा रहा था कि भागे बदमाश आपस में झगड़ा कर मारपीट करने लगे और फरियादी को वाहन से उतारा और बोले की तूने एक्सीडेंट किया है। कहकर जेब में रखे दो हजार एवं आयसर वाहन में रखे 1 लाख 26 हजार रू. वाहन के कागजात लूटकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 203-19, धारा 392, 395 एवं 397 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। गत 18 अप्रेल को बस स्टेंड झाबुआ में रात्रि अपनी नई मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर को खड़ी की गई थी। बांद में देखा तो कोई अज्ञात बदमा फरियादी की मोटरसाईकिल चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 468-19, धारा-379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 9 मई को ग्राम छोटी ढ़ेकल रानापुर मार्ग मीहिया के घर के सामने ब्रेकर के पास रात्रि 12.30 बजे फरियादी शैलेन्द्र एवं उसका साथी मारूति वेन लेकर अपने घर रानापुर जा रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात आरोपियों द्वारा मारूति वेन को रोककर फरियादी एवं उसके साथ से 2 मोबाईल, एटीएम कार्ड एसबीआई के, चांदी का कड़ा 100 ग्राम, कपड़े का बंडल, नगदी 3500 रू. चुराकर भाग गए थे। अपराध क्रमांक 541-19, धारा 394, 397 भादिव का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने उक्त तीनों अपराधों के भी घटित किया जाना स्वीकार किया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
उक्त लूट का पर्दाफ़ाश करने में थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघुवंशी , थाना प्रभारी रानापुर कैलाश चौहान, थाना प्रभारी कल्याणपुरा कौशल्या चौहान, थाना प्रभारी कालीदेवी करणसिंह रावत, चौकी प्रभारी रामेशवर गामड़, उप निरीखक हरनाथसिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेशचन्द्र गेहलोत, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जोशी, भूपेन्द्र, जितेन्द्र सांकला, आरश्रक बसु भूरिया, मनोहर, मनीराम, सत्येन्द्र, सुनिल, अनिल, अविनाश, कमला, अनसिंह, गजेन्द्र आरक्षक चालक अनिल की सराहनीय भूमिका रहीं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!