झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट………
झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ एवं बसंत कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 6 दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मई, गुरूवार को अलसुबह 5.30 बजे किया गया।
शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वतीजी एवं वेद माता गायत्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल, जिले के योग प्रिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा तथा बाहर से पधारी योग प्रशिक्षिका एवं काउंसर प्रीती दीक्षित ने किया। पश्चात् पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का गुरूवंदन कर चित्र पर पुष्पमाला अर्पण की गई। सभी अतिथियों का स्वागत संकल्प ग्रुप की सदस्याओं ने किया। स्वागत भाषण ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने दिया। कार्यक्रम में प्रिक्षण लेने आई हेतु करीब 50 से अधिक महिला-पुरूषों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम के अनुासन एवं सफलता को सराहा।
प्रथम दिन ये आसन करवाएं गए
कार्यक्रम में प्रथम दिन योग प्रिक्षिका प्रीती दीक्षित द्वारा प्रणायाम, पॉवर योगा, पारंपरिक योग में करीब 15 आसन करवाएं गए। स्टेडिंग, वार्मअप, धूव्र आसन, ताड़ासन, उत्कृष्ट आसन, स्कवाट्स, सूर्य नमस्कार, साईकलिंग, पवन मुक्तासन, उत्तानपादासन, उग्रासन, त्रिबंध, प्रणायाम, श्वासान प्रिक्षण के साथ ही अंत में सभी को हास्यासन भी करवाया गया।
17 मई को स्पेशल फेस योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा |कार्यक्रम में गायत्री मंदिर परिवार, श्री संकट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिति, पुलिस लाईन योग समिति, मुर्तजाभाई, मातंगी मोड़ ब्राम्हण समाज एवं संकल्प ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने शिविर का शहरवासियों से अधिकाधिक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि शिविर में प्रिक्षणार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर इसे 2 शिफ्ट में आयोजित करवाया जाएगा। 17 मई, शुक्रवार को स्पेशल फेस योगा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए
प्रथम तीन दिन 16, 17 एवं 18 मई को काउंसिलिंग का प्रथम चरण एवं 19, 20 तथा 21 मई को द्वितीय चरण होगा। शाम 5 से 7 बजे तक गायत्री मंदिर में नामांकित सदस्यों की काउंसिलिंग की जाएगी। जिसमें प्रथम दिन 11 सदस्य नामांकित हुए।
ये थी उपस्थित
प्रथम दिन कार्यक्र में अरूणा अरोरा, नेहा आचार्य, शशि त्रिवेदी, रशमि यादव, लीला त्रिवेदी, नीता मेहता, सुनिता आचार्य, सुधा त्रिवेदी, जीएस चंद्रावत, ललित शाह, अशाेक कटकानी, प्रीती व्यास, स्नेहलता पुरोहित, प्रिया त्रिवेदी, प्रिया शाह, विकास प्रसाद, प्रीति पंचाल आदि सहित बड़ी संख्या में प्रिक्षणार्थी महिला-पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंत में आभार ज्योति त्रिवेदी ने माना।
फोटो -ः कार्यक्रम में महिला-पुरूषों में विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्रणायाम करवाएं गए।