Connect with us

झाबुआ

केंद्रीय आयुष मंत्री के हाथों 15 सिंतबर को उज्जैन में सम्मानित होंगे डॉ लोकेश दवे………… डॉक्टर लोकेश दवे का चयन एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड हेतु किया है

Published

on

झाबुआ- 15 सिंतबर को उज्जैन में 7 वे अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मान समारोह का आयोजन श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक न्यास, उज्जैन द्वारा किया जाना है। इसी कड़ी में झाबुआ जिले से डॉ लोकेश दवे का चयन एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड हेतु किया गया है | चयन पर स्वास्थ्य जगत के मित्रों और पत्रकार जगत के मित्रों में व जिले वासियों में भी हर्ष व्याप्त है |

अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री एवं राज्य रक्षा मंत्री श्री श्रीपद नाइक होंगे | सदस्य केंद्रीय गवर्निंग बॉडी आयुष मंत्रालय भारत सरकार डॉ दिनेश उपाध्याय , पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

डॉक्टर लोकेश दवे का जीवन परिचय……..

डॉ लोकेश दवे का जन्म मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर नगर में 1978 में नगर के प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार में हुआ ।आपके पिता श्री दिलीप दवे एक केमिस्ट है एवं माता श्रीमती वंदना दवे कुशल गृहणी है। दादा पंडित श्री हरिओम दवे एवं दादी श्रीमती चित्रलेखा दवे के साथ ही भरे पूरे परिवार में लालन पालन हुआ। पढ़ाई में प्रारम्भ से ही विलक्षण रहे | आपकी प्रारम्भिक शिक्षा कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में हुई । हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम न होने से आपके साथ के कुछ साथियो के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य महोदय से निवेदन कर विशेष रूप से 5 छात्रों के लिए अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र मंगवाए एवं कक्षा 12 में जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसके बाद आपने राजीव गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज इंदौर से बी एच एम एस 2003 में किया। इसके बाद आपने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी | होम्योपैथिक पद्धति के माध्यम से आपने कई बीमारियों का इलाज भी किया व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दी | 2007 से 2010 के मध्य आपने एम डी होम्योपैथी शिशुरोग में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से सम्पूर्ण की |2013 से आयुष मेडिकल ऑफिसर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के रूप में राणापुर में पदस्थ है। पदस्थापना के बाद से ही डॉ लोकेश दवे ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत राणापुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के फलियों ,मजराे , टोलाे में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई | आपने अपने कार्य पूर्ण समर्पण भाव व इमानदारी से किया | शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को ग्रामीण अंचलों में जाकर प्रचार-प्रसार भी किया व उपचार भी किया | आपने यह भी प्रयास किया कि शासन की स्वास्थ्य सुविधा और योजनाओं का लाभ गरीब और कमजोर वर्ग के साथ-साथ बच्चों को अवश्य मिले |

स्कूल ,कॉलेज जीवन में ही लीडरशिप व्यक्तित्व के धनी , स्वभाव से सरल ,वाणी से मधुर कार्य में समर्पण भाव डा.लोकेश दवे कई संगठनों में विभिन्न पदों पर आसीन रहकर अपनी मांगों और हक के लिए लड़ते भी रहे | डॉ लोकेश दवे एम डी (होम्योपैथीक शिशु रोग विशेषज्ञ)…….. विभिन्न संगठनाे के पद जैसे प्रदेश महामंत्री (राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष) मेडीकल ऑफिसर संघ , प्रदेश संयोजक (संविदा स्वास्थ्य संघ मध्यप्रदेश), राष्ट्रिय उपाध्यक्ष (नेशनल होम्योपैथीक मेडीकल एसोसिएशन), प्रदेश प्रवक्ता (आइडियल क्योर एसोसिएशन ) , पूर्व सचिव निजी चिकित्सक संगठन झाबुआ के पदों पर रहकर कार्य किया | आपने सदैव ही होम्योपैथी चिकित्सको के लिए समर्पित रहते हुए उनके हक के लिए पूर्व सरकार हो या वर्तमान सरकार सबके समक्ष अपना पक्ष रखा |साथ ही सेंट्रल कौंसिल ऑफ होमियोपैथी के समक्ष भी होम्योपैथिक चिकित्सको की बेहतरी के लिये कई बार अपनी बात दृढ़ता से रखी। आपकी कार्यशैली के कारण ही निजी चिकित्सक संगठन को आपने एक जुटता में बनाए रखने में विशेष योगदान दिया | उज्जैन के प्रतिष्ठित व्यास परिवार के प्रोफेसर डॉ एम एम व्यास की बेटी डॉ चारुलता से विवाह किया। ईश्वर की कृपा से 2 लक्ष्मी रूपी पुत्रियों का जन्म 2004 हार्दिका एवं 2006 जिया के रूप हुआ |

एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड हेतु चयनित होने पर जिले के चिकित्सकों व मित्रों में हर्ष है एवं निजी चिकित्सक संगठन झाबुआ एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त चिकित्सक साथियो द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही। डॉ एल एस राठौर, डॉ अरविंद दातला, डॉ पाठक,डॉ निर्मल भरपोड़ा, डॉ फोजमल नायक, डॉ किशोर नायक, डॉ बी डी काबरा, डॉ दिनेश गाहरी, डॉ भूपेंद्र पटेल, डॉ विजय मेरावत, डॉ विजय हाड़ा, डॉ राहुल नागर, डॉ गजराजसिंह जी खतेडिया, डॉ सुंदर हाड़ा,डॉ हितेंद्र खतेडिया,डॉ वैभव सुराणा आदि समस्त चिकित्सक साथिया द्वारा उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी गयी । इसके साथ ही पत्रकार जगत के साथी पीयूष गादिया ,आफताब कुरेशी ,राधेश्याम पटेल , प्रवीण सोनी ,मनोज अरोरा , राजेश सोनगरा, नरेंद्र राठौर, हरीश यादव आदि ने बधाइयां दी | बचपन के सहपाठी मनीष व्हाेरा,ललित बैरागी, युवा नेता विनोद मेडा, आशीष चतुर्वेदी , योगेंद्र सोलंकी आदि ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!