झाबुआ- झाबुआ विधानसभा उप चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही दोनों ही दल के नेता प्रचार प्रसार में लग़ गए है |पूरे प्रदेश की निगाह इस विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई है |दोनों ही दल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार अभियान में लगे हुए हैं वही कमलनाथ सरकार से खफा संत देव मुरारी बापू ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. कहीं ना कहीं एक संत का सरकार के खिलाफ प्रचार प्रसार करना कहीं सत्तारूढ़ दल के लिए घातक सिद्ध न हो |विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां अपना पूरा जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस से खफा देवमुरारी बापू ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे जगह-जगह जाकर लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का हिंदु विरोधी चेहरा भी बेनकाब हो चुका है. विधानसभा उपचुनाव के पहले भी उन्होंने गांव गांव गौशाला बनाने का वादा किया था वह पूरा नही हुआ |कर्ज माफी का वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ |3000 नई गौशाला बनाने का वादा सरकार कर रही है जाे सिर्फ चुनाव तक ही सीमित हैं | सरकार जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है | इसके अलावा सरकार ने संघ की शाखाओं को बंद करने की कोशिश नाकाम रही | इसके अलावा मुरारी बापू ने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले जेवियर मेड़ा को भी सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तक सरकार कई तरह के प्रलोभन देती है, लेकिन चुनाव बाद मुख्यमंत्री और मंत्री अपने वादे भूल जाते हैं, लिहाजा जेवियर मेड़ा को सतर्क रहने की जरूरत है.