Connect with us

झाबुआ

कहीं जर्जर सड़कें ना बन जाए…लुट के लिए उपयुक्त स्थान

Published

on

झाबुआ- जिले में कई आवागन की सड़कें बदहाल स्थिति में है कही अधूरे निर्माण के कारण तो कई लोक निर्माण विभाग की गैर’ जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण ……रहवासी और राहगीर परेशान है कई सड़कों के अधूरे निर्माण के कारण बदमाशों के लिए जगह लूट के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हो गए है लेकिन शासन प्रशासन मौन होकर तमाशा देख रहा है आम जनमानस इन स्थितियों के लिए जनप्रतिनिधियों और सरकार को कोसते हैं लेकिन कई बार यह
विभागीय लापरवाही का नतीजा होता है |
जर्जर रोड के कारण हुई 2 लाख 80 हजार की लूट…..
रायपुरिया बायपास मार्ग शहर से बाहर पेटलावद के लिए रायपुरिया बायपास मार्ग की कुल लंबाई 1. 20 किलोमीटर है कार्य की लागत ₹42 लाख 37 हजार है तथा ठेकेदार का नाम स्मृति इंफ्रास्ट्रक्चर इंदौर… कार्य प्रारंभ होने की तिथि 12 मार्च 2018 तथा कार्य पूर्ण होने की तिथि 11 जुलाई 2018 | 4 माह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.20 कि.मी रोड का निर्माण ही पूरा नहीं किया जा सका तो जिले के विकास की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है 4 माह का समय बीत जाने के बाद 4 माह और बीत गए लेकिन रोड जर्जर हालत में है लेकिन रोड पर गिट्टी बिखरी हुई है जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हैं और जो परेशानी का सबब बनी हुई है रविवार 28 अक्टूबर सुबह करीब 9 बजे जर्जर रायपुरिया बायपास मार्ग पर पेटलावद के अनाज व्यापारी विपिन सोनी के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर दो लाख 80 हजार की लूट को अंजाम दिया | लूट की इस वारदात के बाद रोड को जिम्मेदार माना गया क्योंकि रोड का निर्माण कार्य चल रहा था जो कि लगभग 3 माह से बंद पड़ा था इस बाईपास मार्ग पर पूरे रास्ते में गिट्टी बिछी हुई है इस कारण वाहन धीमी गति से चल रही थी लुटेरों ने इसी बात का फायदा उठाया | यदि रोड सही समय पर बन गया होता तो शायद वारदात नहीं होती | रोड नहीं बनने के लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार है और आम जनता जनप्रतिनिधियों को कोसती है यदि विभाग निर्धारित अवधि में अपना कार्य पूर्ण करा लेता तो शायद यह लूट ना होती |आम जनों में यह चर्चा जोरों पर है कि इस लूट के लिए लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है

देवझिरी से झाबुआ और झाबुआ से फुल माल रोड जर्जर हालत में इस रोड निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी 10 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका |ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर पुन:लाेक विमान विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया अपनाई गई | रोड का कम काम बंद हो जाने से जर्जर अवस्था में होने से इस रोड पर आवागमन करीब बंद सा हो गया है और रोड के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं रोड की जर्जर स्थिति से ग्राम गढवाडा पिपलिया, मोहनपुरा , देवझिरी , कालीदेवी , छापरी ,माछलिया आदि गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रोड जर्जर हालत में होने से दुर्घटना का भय बना हुआ है साथ ही चोरी व लूट की संभावना भी बढ़ गई है चोर इन्हीं जर्जर रोड को अपनी लूट के लिए सबसे उपयुक्त स्थान मानते हैं जहां वाहन रेंगते हुए चलते हैं कहीं लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक और लूट के रूप में ना मिले | जिससे आमजन को भुगतना पड़े |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर6 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

आगर मालवा22 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने खरीदी केन्द्र गणेश वेयर हाउस एवं स्कुल , आंगनवाड़ी का किया ओचक निरीक्षण ।

अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत की अध्‍यक्षता मे एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ ।

अलीराजपुर23 hours ago

अलीराजपुर – जनपद अध्यक्ष सुनीता इंदरसिंह चौहान द्वारा कई विकास कार्यों का किया गया भूमि पूजन ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!