Connect with us

Ranapur

चमत्कार: बाबा की दरगाह पर पेड़ में फिर लगी रहस्यमयी आग

Published

on

✍️ नावेद रजा  9617057506

राणापुर। नगर के ह्रदय स्थल बस स्टैंड स्थित गढ़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हजरत सैयद गैबन शाह वली बाबा की दरगाह पर स्थित प्राचीन नीम के पेड़ में सोमवार रात्रि में अचानक रहस्यमयी तरीके से आग लग गई। आग की सुचना नगर परिषद् को मिली तो नगर परिषद् का अमला फायर ब्रिगेड के साथ यहां पहुचा‌ पानी डालने के बावजूद भी देर रात तक पेड़ में से धुआ निकलता रहा। इस रहस्यमयी घटना की खबर लगते ही बाबा से श्रद्धा रखने वाले लोग यहां जुटने लगे। श्राद्धालुओ ने बताया की पेड़ से उठने वाले धुएं से लोभान की खुशबू साफ महसूस की जा रही थी,गडी में स्थित हजरत गैबन शाह वली बाबा की दरगाह कई साल पुरानी है। बाबा से राणापुर नगर के  नागरिक आस्था रखते हैं व बाबा की दरगाह पर मत्था टेकने आते हैं। यहां बाबा के अनेक चमत्कार देखने को मिले हैं पुर्व में भी यहां इसी तरह रहस्यमयी तरीके से आग लग चुकी है। फ़िलहाल आग‌ केसे लगी यह पता नहीं चला है देखने वाले इसे बाबा का चमत्कार बता रहे हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!