Connect with us

झाबुआ

राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ थांदला का प्रकट उत्सव कार्यक्रम संपन्न.

Published

on

थांदला ( वत्सल आचार्य धवल अरोड़ा कि कलम से)- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ थांदला का प्रकट उत्सव कार्यक्रम स्थानीय नयापुरा हाट बाजर मे रविवार रात्रि 8बजे संपन्न हुआ । इस अवसरपर स्वयं सेवको द्वारा समता,दंड,सामूहिक गीत,पिरामिड,सामूहिक योग मुद्रा का प्रकटीकरण विभिन्न् गण द्वारा किया गया, साथ ही घोष कि करतल ध्वनि ने उपस्थित महानुभावो को मंत्र मुग़ध् कर दिया।

इस अवसर पर स्वयंसेवको द्वारा सामूहिक आध्य सर संघ चालाक प्रणाम किया गया।आयोजन मे सामाजिक धार्मिक राजनैतिक व्यवसाई बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग बौद्धिक प्रमुख अधिवक्ता श्री वीरेंद्र जी पाटीदार द्वारा कहा गया कि विक्रम संवत 2082 पूरे विश्व मे प्रचलित केलेंडरो मे सब से प्राचीन व सटीक काल गणना है जिसकी शास्त्रोक्त प्रमाणिकता है जिसे आज पुरा विश्व स्वीकार कर रहा है।हमारी संक्रति सब से प्राचीन संस्कृति व सभ्यता है आवश्यकता है हमे अपने स्व को समझने कि सुनियोजित तरीके से भारत कि संस्कृति वैभव एवं विरासतो को आक्रांताओ द्वारा नस्ट किया गया व आजादी के पश्चात तथाकथित वामपंथी इतिहास कारो द्वारा गलत परिभाषित किया गया। परिणाम स्वरुप एक लम्बे कालखण्ड मे हमे हमारे स्व बोध से वंचित रखा गया जो हमारा था उसे भुला दिया गया।श्री पाटीदार ने आव्हान किया कि आनेवली सदी भरत कि है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष मे प्रवेश कर चुका है।संघ ने अपनी स्थापना से हिन्दुसमाज मे अपने स्व के जागरण का कार्य किया है। परमपुजय्नीय डॉक्टर हेडगेवर जी अपने बाल्यवस्था मे विद्यालय मे पड़ रहे थे तब अंग्रेज रानी विक्टोरिया के जन्मदिवस पर विद्यालय मे मिठाई वितरण किया गया था जिसे परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवर जी ने विदेशी महारानी के जन्मदिवस कि मिठाई को अस्वीकार कर अपने सहपाठोयो को स्व का बोध करवाया था परिणाम स्वरूप उन्हे विद्यालय से निष्काषित किया गया था। हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता पर गर्व करना प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्वाभाव मे अपने परिवार मे पंच परिवर्तनो जिसमे सामाजिक समरसता,नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन,परिवारिक कुटुंभ प्रबोधन,पर्यावरण के अनुकूल आचरणों को अपनाना व अपना भोजन,भ्रमण,भवन,भाषा और भूषा अपनी संस्कृति के अनुकूल आत्मसात करना है। यही हमारे शताब्दी समारोह कि सार्थकता है। कार्यक्रम मे सेवाभारती के जीतेन्द्र राठौड़ भी मंचासीन थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

भारत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पैक्स कम्प्युटराईजेशन अन्तर्गत सहकारी समिति मेघनगर के तत्कालीन समिति प्रबंधक श्री संजय नागर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने से संस्था को राशि रू. 8, करोड के करीब की गंभीर आर्थिक हानि होने से श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

झाबुआ13 hours ago

गुमशुदा बालिका हुई दस्तयाब। गुमशुदा बालिका रोशनी पिता पिन्टू पारगी की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिका एवं उसके परिवार को मिठाई खिलाकर उनकी खुशियों में शामिल हुए।

झाबुआ15 hours ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

झाबुआ15 hours ago

मकान मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नही देने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक के विरुद्ध की गई कार्यवाही

झाबुआ16 hours ago

निजी स्कूल का कारनामा…… रिजल्ट घोषित किया ही नहीं और पूरक परीक्षा आयोजित… यह कैसी शिक्षा प्रणाली..?

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!