Connect with us

झाबुआ

वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा ने घायल सांड का , इलाज करवाकर दिया मानवता का संदेश….

Published

on

झाबुआ – विगत दिनों शहर के बस स्टैण्ड पर एक बीमार सांड जिसके सींग से सतत ख़ून बह रहा था । जो की होटल नरसिंह महारज के सामने खड़ा था । बस स्टैंट पर कंडक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी लाला ने देखा और वनवासी कल्याण परिषद के अध्यश मनोज अरोरा को फोन लगा कर सांड के बीमार होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही मनोज अरोरा ने वैटनरी के उप संचालक डॉक्टर विलसन से संपर्क किया । डॉक्टर विल्सन ने भी बिना देरी किये डॉक्टर रमेश भूरिया और झाबुआ के पास गडवाडा ग्राम मे अपनी सेवा दे रहे उप संचालक डॉक्टर डावर को तत्काल बस स्टैण्ड भेजा । डॉक्टर रमेश भूरिया ने हाजी लाला से कहा ..कि सांड को कही बांध दो , ताकि सांड का सही ईलाज किया जा सके । तभी मनोज अरोरा ने नगर पालिका के सीएमओ एल.एस. डोडिया को फोन से संपर्क कर , सांड की तबियत ख़राब होने की जानकारी दी । तत्काल नगर पालिका सीएमओ ने नगर पालिका की टीम के अग्नि श्मक के प्रभारी सुशील वाजपई व टीम को भेजा । डॉ भूरिया व नपा टीम द्वारा सर्वप्रथम सांड को काबू किया गया । डा भूरिया ने घायल सांड को देखने पर बताया कि घाव बढ़ गया था और खून बह रहा था तथा थोडी सड़न भी नजर आ रही थी । डा भूरिया ने तत्काल बैल के घाव वाले हिस्से को डेटॉल आदि से साफ किया । इसके बाद ड्रेसिंग की गई । डॉक्टर भूरिया ने बताया कि संभवत: दो तीन ड्रेसिंग के बाद.यह बैल पूर्ण स्वस्थ हो जायेगा । सतत पिछले 5 दिनों से सुशील वाजपई अपनी देख रेख मै सांड का ईलाज करवा रहे हैं। इस प्रकार वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा ने मानवता का परिचय देते हुए घायल सांड को उपचार कराने में मदद की और मानवता का संदेश दिया । मनोज अरोड़ा ने डॉक्टर और नगरपालिका टीम मे सामंजस्य बैठाकर बैल का इलाज करने में मदद की । चूकि यदि समय पर इस बेल को इलाज नहीं मिलता तो सड़न बढने के बाद सांड को काफी तकलीफ और परेशानी होती । वही मनोज अरोरा ने सभी डॉक्टर और नगर पालिका सीएमओ व अग्निशमक के जिला प्रभारी सुशील वाजपई व पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया ।

घायल बैल का समय पर इलाज और ड्रेसिंग होने पर ,अब वह स्वस्थ है इस पुनीत कार्य में डॉक्टर भूरिया और नगरपालिका की टीम का विशेष सहयोग रहा..।

मनोज अरोरा , अध्यक्ष ,वनवासी कल्याण परिषद झाबुआ ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट4 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ5 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ8 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ8 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!