Connect with us

झाबुआ

खाद्य पदार्थ के दायर 12 प्रकरणों में आदेश पारित कर जुर्माना अधिरोपित किया

Published

on


धार, 21 जनवरी 2022/  न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा विगत दिनों खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अमानक एवं मिथ्याछाप पाये गये खाद्य पदार्थों के दायर प्रकरणों में कुल 12 प्रकरणों में आदेश पारित कर निराकरण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत नियमित रूप से की जा रही कार्यवाही में खाद्य पदार्थों में अमानक एवं मिथ्याछाप पाये जाने पर प्रकरण न्याय निर्णयन अधिकारी के न्यायालय में दायर किये जाते हैं। निर्णित प्रकरणों में सभी 12 प्रकरणों में दोषसिद्ध किये गये है। उक्त प्रकरणों में पिथमपुर सेक्टर 01 स्थित, मेसर्स सिमरन स्वीट्स से लिया गया सोनपपडी का नमूना मिथ्याछाप पाये जाने पर सिमरन स्वीट्स के प्रोप्रायटर जमुना प्रसाद पिता घनश्याम राय पर 27 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है तथा निर्माता कंपनी गुप्ता गृह उद्योग नागपुर के जिम्मेदार नरेश गुप्ता एवं मोहित गुप्ता के विरूद्ध एक लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। अग्रवाल कॉलोनी पिथमपुर स्थित मेसर्स रोशनी किराना से लोक स्वाद ब्राण्ड धनिया पावडर का नमूना अमानक पाया जाने पर प्रोप्रायटर जीवन लाल बिरला पिता हरि बिरला पर 13 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है एवं निर्माता फर्म जैनॉर स्पाईसेस पर 25 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। महेश्वर चौराहा धामनोद स्थित महेश्वरी स्वीट्स एण्ड नमकीन से नमकीन का नमूना लिया गया था जो जांच में मिथ्याछाप पाया गया तथा नमकीन लूज सोयाबीन तेल से निर्माण होते पाया गया जिस पर प्रोप्रायटर शुभम महेश्वरी पिता राजकुमार माहेश्वरी पर न्यायालय के द्वारा 52 हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। दुध विक्रेता जीवन चौधरी पिता कैलाश चौधरी जो कि अपने दोपहिया वाहन पर धार में दुध विकय करता है, से लिया गया दुध का नमूना जांच में अमानक पाये जाने पर न्यायालय के द्वारा 10 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। सदर बाजार नालछा तहसील एवं जिला धार स्थित मेसर्स राठौर किराना से लिया गया बेसन का नमूना जांच में मिथ्याछाप पाये जाने पर न्यायालय के द्वारा प्रोप्रायटर मनीष पिता ताराचंद राठौर पर 10 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। जवाहर मार्ग, बदनावर स्थित, मेसर्स सौभाग्य ट्रेडर्स से लिया गया सौंफ का नमूना जांच में अमानक पाये जाने पर प्रोप्रायटर रोहित जैन पिता कुशल न्यायालय के द्वारा 18 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। ग्राम बालोदा तहसील बदनावर जिला धार स्थित श्रीजी किराना स्टोर के पास जांच के समय खाद्य पंजीयन नहीं पाये जाने पर प्रोप्रायटर कृष्णचन्द्र विजयवर्गीय पिता रामचन्द्र विजयवर्गीय पर 10 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। जयप्रकाश मार्ग कुम्हार गड्डा धार स्थित मेसर्स रघुवंशी दुध डेयरी लिया गया दुध का नमूना अमानक पाये जाने पर प्रोप्रायटर सुनील रघुवंशी पिता बालुसिंह रघुवंशी पर 10 हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया। ग्राम नालछा तहसील एवं जिला धार स्थित आर.के. होलसेलर पर निरीक्षण के दौरान खाद्य पंजीयन नहीं पाये जाने पर प्रोप्रायटर मुकेश जायसवाल पिता रामअवतार जायसवाल पर 15 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। मोदी चौराहा बदनावर स्थित मिठास स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट से लिया गया नमकीन सेंव का नमूना मिथ्याछाप पाये जाने पर प्रोप्रायटर अशोक कुमार राठौर पिता बद्रीलाल राठौर एवं विक्रेता कपील राठौर पिता अशोक कुमार राठौर पर संयुक्त रूप से 18 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। पेटलावद रोड, बदनावर जिला धार स्थित मेसर्स फेमस रेस्टोरेट एण्ड कोल्डडिंग्स से लिया गया दुध का नमूना अमानक पाये जाने पर न्यायालय के द्वारा प्रोप्रायटर अजय राठौर पिता रमेशचन्द्र राठौर पर 15 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। लक्ष्मी कॉलोनी कुक्षी जिला धार स्थित मेसर्स देव भोग दुध डैयरी से लिया गया। दुध का नमूना अमानक पाये जाने पर प्रोप्रायटर संदीप पिता बाबूलाल धनगर पर न्यायालय के द्वारा 11 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ3 hours ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

झाबुआ4 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!