Connect with us

झाबुआ

आओ पता लगाए :- कौन है वह दलाल योगीराज जो परवलिया बेरियर पर वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर कर रहा है अवैध उगाही..

Published

on

झाबुआ –जिले में परिवहन संबंधी कार्यों के लिए दलालों की सक्रियता से वाहन चालक और आमजन परेशान है कई बार इन दलालों द्वारा जांच के नाम पर वाहन चालकों से अवैध उगाही की जाती है । कुछ ऐसा ही झाबुआ जिले के थांदला तहसील अंतर्गत आने वाले परवलिया बैरियर पर सुनने को मिल रहा है जहां पर दलाल द्वारा ट्रक चालकों से और छोटे लोडिंग चालको से ओवरलोडिंग और चालानी कार्रवाई के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है और अब तो यह राशि पूर्व निर्धारित राशि से दुगनी हो गई है ।

झाबुआ जिले के थांदला से 10 किलोमीटर दूर परवलिया में भी आरटीओ विभाग का बेरियर हैं । इस बैरियर से होकर झाबुआ जिले के विभिन्न गांवों से वाहनों का गुजरात की ओर आवागमन होता है । लेकिन इस बेरियर से होकर गुजरने वाले विभिन्न ओवरलोड वाहनों को दलाल से संपर्क करने के बाद ही अनुमति प्राप्त होती हैं । चूंकि परवलिया बैरियर पर किसी भी तरह का कोई तोल कांटा या अन्य ऑनलाइन चेकिंग की सुविधा नहीं होने से , यह दलाल सक्रियता से उगाई करता है । इस क्षेत्र मे ओवरलोड और कागजी कमी पेशी होने पर वाहन चालको को इस दलाल को इंट्री देना होती है । जिले के जो भी वाहन इस बेरियर से होकर लगभग रोजाना गुजरते हैं उन्हें दलाल योगीराज को रू 1500 प्रतिमाह एंट्री के नाम पर राशि देना होती थी लेकिन महंगाई की मार पड़ने से यह राशि दुगनी हो चुकी है यानी ₹ 3000 प्रतिमाह प्रति वाहन से वसूले जा रहे , ऐसा विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है हैं । अन्य क्षेत्रों से आए ओवरलोड वाहन चालको से कागजी कमी पेशी के नाम पर यह दलाल छोटे व बड़े वाहन चालकों से 300 से लेकर ₹800 तक , प्रति वाहन से अवैध उगाही भी करता है और एंट्री नहीं देने पर शासकीय नियम अनुसार कार्यवाही की बात भी करता है । । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह दलाल कई बार मेघनगर रंभापुर ब्रिज, सजेली फाटक, मेघनगर , रंभापुर आदि अनेक स्थानों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अलसुबह 5:00 बजे से ही खड़ा होकर विभिन्न वाहनों की चेकिंग करता है और कई बार कई वाहन चालकों से , जो अन्य प्रदेशों से आते हैं उनके पास एमपी का टैक्स पैड नहीं होने पर यह दलाल उनको चालानी कार्रवाई की बात कर डराता व धमकाता है । इस दलाल का यह भी कहना है कि इस राशि में से आधी राशि साहब को भी देना पड़ती है …तो यह जांच का विषय है कि आखिर यह साहब कौन हैं …..जो दलाल के मार्फत इंट्री वसूली कर रहे हैं । यह भी जांच का विषय हैं। यह दलाल इस क्षेत्र में एंट्री या अवैध वसूली के लिए के लिए विशेष रूप से जाना जाता हैं । आओ पता लगाएं कौन है वह दलाल योगीराज :- जो परवलिया बैरियर पर वाहन चालको से एंट्री के नाम पर लगातार कर रहा है अवैध उगाही……?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद8 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ9 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!