झाबुआ से दौलत गाेलानीे की रिपोर्ट
झाबुआ। देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती 14 अप्रेल, रविवार को जय भीम जागृति समिति, अजाक्स संगठन सहित अन्य संगठनों द्वारा मिलकर मनाई गई। इस अवसर पर शहर के बस स्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय से भव्य चल समारोह निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क पहुंचा। जहां भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण बाद आयोजित समारोह में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर संक्षिप्त प्रका डाला।
जय भीम जागृति समिति, अजाक्स सहित अन्य संगठनों द्वारा मिलकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंबेडकर जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह दोनो संगठनों के पदाधिकारियों सहित शहर की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य एवं गणमान्य नागरिक बस स्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर एकत्रित हुए। जहां सभी ने मिलकर पहले जिले के क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयकारे लगाए। बाद यहां सुबह 10 बजे से भव्य चल समारोह आरंभ हुआ। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर बाबा साहेब के गीत प्रस्तुत किए गए। इसके पीछे ढोल और युवा अपने हाथों में बेनर लेकर चले। बड़ी संख्या में शहर के लोग चल समारोह में शामिल हुए। विष वाहन (रथ) पर डॉ. अंबेडकर का चित्र विराजमान किया गया। आदिवासी नृत्य खरड़ू के दल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह रहा मार्ग
यह चल समारोह शहर के बस स्टेंड, फव्वारा चौक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन होते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क पहुंचा। आजाद चौक पर शहीद चन्द्रोखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
यहां सभी ने मिलकर दे के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाबा साहेब अमर रहे …. के जयघोष लगाएं। इस दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट के साथ अन्य कांग्रेसजनों एवं भाजपा से जिलाध्यक्ष ओमप्रका शर्मा, वरिष्ठ कल्याणसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं अन्य भाजईपाईयों द्वारा भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सामूहिक जयघोष लगाए गए।
वक्ताओं ने रखे अपने विचार
बाद पार्क में आयोजित समारोह में डॉ. अंबेडकर के जीवन पर कविता पाठ कवि निसार पठान ने किया। संगीत छकतला से आए दल ने प्रस्तुत किया। जय भीम जागृति समिति अध्यक्ष एमएल फुलपगारे ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पचात् सेवानिवृत्त अधिकारी सोमसिंह सोमसिंह भूरिया, वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी यावंत भंडारी, प्रो. मालवीया, रतलाम से पधारे डॉ. मदनलला गांगले आदि ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रका डालते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को प्रतिपादित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत
इस दौरान जय भीम जागृति समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सभी को लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को मतदान दिवस पर आवयक रूप से मतदान करने हेतु संकल्प पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र एवं युवा मतदाता बालीकुमार ने दिलवाया। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में समिति के संयोजक बेनेडिक्ट डामोर, एमएस वास्केल, जीएस चितोडि़या, कैला वसुनिया, रामप्रसाद वर्मा, शंभुसिंह पडिहार, रणजीतसिंह डामोर आदि का सराहनीय सहयोग रहा। समारोह के अंत में आभार विरेन्द्रसिंह एसके ने माना।
फोटो 010 -ः डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाला गया भव्य चल समारोह।