Connect with us

DHAR

आयुष मलेरिया अभियान 2021 का द्वितीय चरण अभियान आज से

Published

on

धार, 06 सितम्बर 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग स्वास्थ विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से धार जिले के मलेरिया उच्च जोखिम वाले ब्लॉक सरदारपुर, बाग, कुक्षी, मनावर, गंधवानी, बाकानेर, निसरपुर, तिरला, नालछा, धामनोद, तीसगांव, बदनावर  के  56 गांवों में द्वितीय चरण 7 सितंबर, 14 सितंबर तथा 21 सितंबर  को होम्योपैथिक औषधि मलेरिया आँफ 200 की  चौथी, पांचवी, छटी ख़ुराक का वितरण आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर वितरण किया जायेगा। होम्योपैथिक  चिकित्सक के द्वारा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि जिला स्तर, ब्लॉक स्तरीय किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को समस्त ब्लॉक में उक्त प्रशिक्षण आयोजित किए गए। जिला आयुष चिकित्सालय मगजपुरा में  नोडल अधिकारी आयुष मलेरिया अभियान डॉ नरेन्द्र नागर, सेक्टर डॉ आयुष डॉ रेणुका चन्देल ने आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ् कार्यकर्ता, आयुष सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रभावित ग्रामो के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन किट प्रदान की गई।

प्रषिक्षण में बताया गया कि होम्योपैथीक प्रिवेंटिव औषधि सेवन के साथ-साथ विभिन्न सावधानी बरतनी चाहिए। जैसे अपने घर मे नियमित रूप से साफ-सफाई स्वच्छता, गमले, मटके, कुलर में एकत्रित पानी को खाली करे, गड्डे में एकत्रित पानी मे काला आयल, घासलेट डाल कर,गड्डो को भर कर जल जमाव ना होने दे,  मच्छरदानी का उपयोग कर,  फूल स्लीव्स के कपड़े पहनकर सिंग्नल युज प्लास्टिक आईटम्स, डीसपोजल आइटम का निष्पादन उचित तरीके से कर मौसमी बीमारी मलेरिया से अपना बचाव करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ6 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ11 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ13 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!