Connect with us
अपना MP3 months ago

कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत 10 दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण कोर्स शुरुआत

*23 सितम्बर से होने वाली मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट हेतु जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय आउटडोर प्रशिक्षण निशुल्क...

Advertisement
अलीराजपुर3 years ago

अलीराजपुर जिला गौरव दिवस – लाडली लक्ष्मी प्रीमियर लीग मैच का आयोजन हुआ 🏏

अलीराजपुर3 years ago

जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान एवं जल पंचायत का आयोजन 🌧️

DHAR3 years ago

रतलाम के सार समाचार-प्रशासन की नजर में

DHAR3 years ago

मुख्यमंत्री की संबल 2.0 योजना गरीबों के कल्याण में मददगार साबित होगी- प्रदेश के एक-एक गरीब के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है.- सांसद गुमानसिंह डामोर मुख्यमंत्री को योजना पुनः प्रारंभ करने पर जताया आभार

DHAR3 years ago

मुख्यमंत्री की संबल 2.0 योजना गरीबों के कल्याण में मददगार साबित होगी- प्रदेश के एक-एक गरीब के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है.- सांसद गुमानसिंह डामोर मुख्यमंत्री को योजना पुनः प्रारंभ करने पर जताया आभार रतलाम/झाबुआ/आलीराजपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 16 नवम्बर को पुनः संबल 2.0 योजना के पोर्टल के शुभारभ करने तथा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई इस योजना को चालू करने पर रतलाम,झाबुआ,आलीराजपुर के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा इसे प्रदेश के गरीबों के हित में उठाया गया कल्याणकारी कदम बताते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है । श्री डामोर के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में 224 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर की है,संबल योजना का उद्देश्य प्रदेश के सभी गरीबों को लाभ पहुंचाने का है । श्री डामोर के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में 224 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है, इन पैसों से प्रदेश के 51 जिलों के 10,285 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि प्रदेश में संबल योजना शुरू होने के बाद से अब तक प्रदेश के 1 लाख 80 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को 1483 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी हैं. इसके अलावा कोरोना काल में 51 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के खातों में 233 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। सांसद डामोर के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही संबल योजना कमलनाथ सरकार ने बंद करा दी गई थी। लेकिन बीजेपी की शिवराजसिंह चौहान सरकार बनने के बाद उन्होने संबल योजना चालू कर दी. जिससे आज पूरे प्रदेश के लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तथा प्रदेश के सभी जिलों में 10285 हितग्राहियों को 224.08 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ताकि वे अपने काम पूरे कर सके। सांसद डामोर ने कहा कि प्रदेश के एक-एक गरीब के साथ सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है. संबल योजना प्रदेश के विकास में नए आयाम लिखेगी.। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के लाखों गरीब-भाई बहन संबल योजना के लाभ से वंचित थे. जिन लोगों रजिस्ट्रेशन संबल योजना में नहीं हो पाया था. उनका रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। शिवराजसिंह सरकार द्वारा 12 लाख 68 हजार लोगों को जल्द ही संबल योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि इन लोगों को भी संबल योजना का लाभ मिलेगा. क्योंकि सरकार गरीबों के विकास के लिए समर्पित हैं । सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में संबल योजना का लाभ प्रदेश के गरीबों को मिल रहा है। हमने इस योजना के माध्यम से सामान्य मृत्यु होने पर योजना को हितग्राहियों को दो लाख और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए देने की व्यवस्था की है। उन्होने बताया कि अब तक 56 हजार से अधिक हितग्राहियों को सामान्य मृत्यू पर 1133 करोड़ की सहायता की जा चुकी है। जबकि दुर्घटना से मृत्यू पर 7016 प्रकरणों में 280 करोड़ रुपए की सहायता दी गई हैं. इसी तरह अपंगता में 1 लाख और स्थायी अपंगता में दो लाख की सहायता भी दी जाती है। अब तक आंशिक अपंगता के 158 प्रकरण में 1 करोड़ 58 लाख रुपए और स्थायी अपंगता के 73 प्रकरणों में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की सहायता प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा की गई हैं. क्योंकि संबल योजना का उद्देश्य केवल गरीबों को लाभ दिलाना है । सांसद श्री डामोर के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के विकास के लिए कई सारी योजनाओं का आरंभ किया जा रहा है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का आरंभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना को जून 2019 में आरंभ किया गया था, एमपीनया सवेरा स्किम 2022 के अंतर्गत सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह सामाजिक सुरक्षा श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करके की जाएगी। श्री डामोर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सामान्य वर्ग के गरीब नागरिकों को भी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 6 मई 2022 को इस योजना के अंतर्गत 27068 श्रमिक परिवारों को 575 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा निर्माण श्रमिकों के 829 परिवारों को 17 करोड़ 77 लाख रुपए की सहायता राशि इस योजना के माध्यम से प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत 27 सितंबर 2021 को असंगठित क्षेत्र के 14475 श्रमिक परिवारों को मृत सहायता के रूप में 321 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी मध्यप्रदेश में संबल -2.0 योजना नए रूप में सामने लागूू की गई है, 2018 विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने संबल योजना की शुरुआत की थी, लेकिन 2019 में कमलनाथ की सरकार के दौरान सत्यापन कर करीब 75 लाख लोगों को इस योजना से बाहर कर दिया गया था. दोबारा शुरू हो रही संबल 2.0 योजना में ये बाहर किये गए लोग दोबारा जुड़कर कई लाभ ले सकेंगे. योजना के री-लॉन्च के साथ ही इसे हाईटेक किया जा रहा है, जिससे जनता आसानी से इससे जुड़ सके। उन्होने बताया कि शिवराज सरकार के संबल -2.0 योजना में बायोमेट्रिक और केवाईसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी. सम्बल योजना के तहत स्कूल फीस, बिलजी बिल माफ, निधन पर 2 लाख तक की अनुग्रह राशि जैसे कई लाभ मिलते हैं. बता ये ये शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। संबल योजना को गरीबों के लिए वरदान कहा जाता है। प्रदेश में संबल योजना को फिर से शुरू करने पर इसमे कई नए फायदे जोड़े हैं. संबल योजना की पात्र कोई गरीब के शिशु को जन्म देने पर जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में आएंगे.। श्री डाामोर के अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में असंगठित श्रमिक लाभांवित होते हैं। असंगठित श्रमिक यानि जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो और जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो. किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से मजदूरी करने वाले लोग और जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ नहीं मिल रहा हो। ऐसे व्यक्ति जिनके पास 1 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि हों या शासकीय सेवा मे कार्यरत हो. साथ ही आयकर दाता हों, वे इस योजना में असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे. वे हितलाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होने संबल कार्ड के फायदों का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभ,गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा,छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन,दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर, बिजली बिल की माफ़ी, बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,अंत्येष्टि सहायता देना निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ प्राप्त होसकेगें । सांसद डामोर ने मुख्यमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए इसे गरीब वर्गो के लिये उठाया गया सकारात्म कदम बताया है।

DHAR3 years ago

भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है-वैभव पंवार —- भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष—– हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में संपन्न हुआ तीन दिवसीय शिविर—– युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार के साथ राहुल तिवारी ने किया मप्र का नेतृत्व

झाबुआ3 years ago

कलेक्टर के सख्त निर्देश , माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला कर दंडात्मक कार्रवाई करें. रेत का अवैध परिवहन करने पर दो डंपर जप्त.

DHAR3 years ago

मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 मई को संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का करेंगे शुभारंभ——– 27 लाख से अधिक प्रकरणों में श्रमिक परिवारों को दी जाएगी 573 करोड़ की सहायता———- सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित होगी राशि !

जोबट3 years ago

️ जोबट – नेत्र संकलन केंद्र में विधायक निधि से दी गई गाड़ी लापरवाही से पड़े पड़े खा रही धूल 

DHAR3 years ago

शूटिंग के प्रतिभा ट्रायल में कई छुपी  प्रतिभाओं ने निकल कर हिस्सा लिया

झाबुआ

Videos

अपना MP

Advertisement

धर्म

More News

Advertisement
झाबुआ21 minutes ago

वन समिति ने वन विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए….. थांदला वन परिक्षेत्र का मामला

झाबुआ44 minutes ago

जिला परिवहन कार्यालय में स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित हुई

झाबुआ45 minutes ago

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं 5000 कक्षा 12वीं योजनांतर्गत मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास ने की बड़ी सर्जरी , कई थाना प्रभारियों का किया तबादला ।

झाबुआ8 hours ago

थांदला के उपाध्याय् परिवार ने सेवा भारती को मोक्ष निधि प्रदान कर सहयोग किया

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – उदयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही , गांजे के 158 पौधे किए बरामद , आरोपी गिरफ्तार ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ सुनी , प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ।

jhaknawada petlawad1 day ago

परम पूज्य गुरुदेव श्री गडावदीया धाम बालाजी सरकार द्वारा 8 दिसंबर को लगेगा झकनावदा दिव्य दरबार

अलीराजपुर2 years ago

अलीराजपुर – सिनेमा चौराहे के समीप वाइन शाप की गली में धारदार हथियार से युवक का किया कत्ल पुलिस पहुँची मोके पर ।

झाबुआ2 years ago

झाबुआ की बेटी ने इतिहास रचा*

झाबुआ3 years ago

“CM helpline के माध्यम से ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसुली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

झाबुआ2 years ago

झाबुआ – बस स्टैंड पर बड़ा हादसा बस ने मारी टक्कर युवक की स्पॉट पर मौत ।

भोपाल11 months ago

भोपाल – स्कुल शिक्षा विभाग ने आदेश किए जारी , शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए , शालाओं का समय किया परिवर्तित ।

अपना MP3 years ago

सरेआम तलवार से हमला करने एवं लड़कियों से छेड़खानी करने पर हुई गिरफ्तारी

झाबुआ3 years ago

05 लाख की चोरी करने वाला बाबा के भेष में आया आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”

झाबुआ2 years ago

झाबुआ – जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के सख्त निर्देश पर बुलडोजर से जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।

सेंसेक्स

MP Info RSS Feed

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!